कभी पाकिस्तान का सांस्कृतिक केंद्र माना जाने वाला लाहौर अब 394 के खतरनाक AQI के साथ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। प्रदूषण के इस गंभीर स्तर से वहां रहने वाले लोगों को खांसी, सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और त्वचा संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि, प्रदूषण का प्रमुख कारण फसल अवशेष जलाना और औद्योगिक उत्सर्जन है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मरियम नवाज के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने “एंटी-स्मॉग स्क्वाड” की स्थापना की है। इसके साथ ही, कृत्रिम बारिश कराने की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि वायु की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

Add Comment