Home » पाकिस्तानी सेना बोल रही झूठ BLA का दावा हम हैं मजबूत
Accidents International News Pakistan

पाकिस्तानी सेना बोल रही झूठ BLA का दावा हम हैं मजबूत

Pakistan News
Pakistan News

24 घंटे में ऑपरेशन हो गया सक्सेसफुल या BLA के कब्जे में अभी भी हैं 150 लोग जहां एक तरफ पाकिस्तानी सेना का कहना है बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ BLA ने ये दावा किया है कि अभी 150 से ज्यादा यात्री उसके कब्जे में हैं, दरअसल ..मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए निकली थी। ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए ट्रेन को 17 सुरंगे पार करनी थी , सुरंग में ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई और BLA ने इसका फायदा उठाते हुए ट्रेन को हाइजैक कर लिया था। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि 212 यात्रियों को BLA के चंगुल छुड़ाया गया है और बचे हुए यात्रियों को BLA ने मार दिया था जिनमें कुछ पाकिस्तानी सेना के जवान भी थे।

https://youtube.com/shorts/Flzm-AvkOEQ