Home » पाकिस्तान से नाराज अफगानिस्तान दोनों देशों में झड़प जारी
Accidents Crime International News Pakistan

पाकिस्तान से नाराज अफगानिस्तान दोनों देशों में झड़प जारी

PakistanNews
PakistanNews

पाकिस्तान की ओर से हाल ही में अफगानिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में झड़प चल रही है। दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे की सीमा में घुसकर लोगों को मार रही हैं। दरअसल, बीते शुक्रवार तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला कर दिया था जिसमें 1 पाकिस्तानी सैनिक की मौत और लगभग 9 सैनिक घायल हो गए थे। इसपर सोमवार को पाकिस्तान ने जवाबी हमला करते हुए तालिबान के 8 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 13 अन्य नागरिक घायल हुए हैं। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर हमला कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से हिंसक झड़प जारी है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 19 सैनिकों की मौत हो गई।

PakistanNews