Home » नकल के लिए भी अक्ल है जरूरी
Pakistan People

नकल के लिए भी अक्ल है जरूरी

PaksitanEconomicCrisis
PaksitanEconomicCrisis

पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक बदहाली (Paksitan Economic Crisis) के दौर से गुजर रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान को कर्ज की दरकार थी, वहीं कर्ज मिलते ही वह पैसों को बर्बाद करने में लग गया है। आप को बता दे की अब पाकिस्तान वाघा सीमा पर दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा झंडा लगाने की तैयारी में है। अभी पाकिस्तान में दुनिया का पांचवां सबसे ऊंचा ध्वजस्तंभ है। जिसकी ऊंचाई 115 मीटर है। अब पाकिस्तान सरकार  इसे 135 मीटर करने जा रहा है।

निर्माण के बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा ध्वजस्तंभ बन जाएगा। इस परियोजना पर पाकिस्तान तीन अरब रुपये खर्च करेगा। यही नहीं पाकिस्तान भारत की तरह ही दर्शकों के बैठने की क्षमता का विस्तार भी करने जा रहा है। पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना पर फरवरी में हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर काम अब तेज हो गया है।

PaksitanEconomicCrisis