Home » जब मोहम्मद यूनुस ने की पीएम मोदी से हाथ मिलाने की कोशिश
Bangladesh India News International News Narendra Modi People Politics

जब मोहम्मद यूनुस ने की पीएम मोदी से हाथ मिलाने की कोशिश

PM MODI
PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड पहुंचें हैं। इस दौरान बीमस्टेक समूह के नेताओं के साथ आयोजित डिनर में उन्होंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। दोनों ही नेताओं ने पहले गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया इसके बाद एक साथ डिनर किया।



आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से वहां हिंदुओं और मंदिरों के खिलाफ अत्याचार की कई घटनाएं हुईं, जिसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए हैं। इस मुलाकात से पहले भी मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से मिलने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखी थी लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था। ऐसे में बैंकॉक में हुई दोनों की इस मुलाकात से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में सुधार होने के कयास लगाए जा रहे हैं।