प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को कजान में आयोजित होने वाले 16वें BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 16वां ब्रिक्स सम्मेलन कज़ान में रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस बार ब्रिक्स सम्मेलन की थीम, “न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मज़बूत करना” है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिक्स सम्मेलन की यह थीम नेताओं को वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का मंच देगी। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि यह सम्मेलन ब्रिक्स की योजनाओं और पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का मौका देगी।
पुतिन के निमंत्रण पर रूस पहुंचेंगे पीएम मोदी
2 months ago
41 Views
1 Min Read
Add Comment