Home » सऊदी अरब में बारिश का कहर, मक्का मदीना में आया सैलाब
Accidents Dubai Environment Conservation International News Lifestyle Natural Climacy Saudi Arabia

सऊदी अरब में बारिश का कहर, मक्का मदीना में आया सैलाब

SaudiArab
SaudiArab

सऊदी अरब में भारी बारिश से कई शहरों में भारी तबाही मची हुई है। इसमें सऊदी का सबसे प्रसिद्ध शहर मक्का मदीना भी शामिल है। इसके अलावा सऊदी के कई ऐसे शहर है जहां लगातार बारिश होने से सैलाब आ गया है। बाढ़ के कारण लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं, वहां पर सड़कें तालाब बन गई है। इस बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका अल-उला और अल-मदीना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मस्जिद के अंदर तेज बारिश होने के कारण पानी भरा हुआ दिख रहा है। आपको बता दें सिर्फ मक्का ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब के कई प्रमुख शहर जैसे रियाद, मदीना, अल बाहा, और तबुक भारी बाढ़ से प्रभावित है। सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक भारी बारिश और तूफान जारी रह सकते है।

SaudiArab