प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे हैं। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का संस्कृत मंत्रोंच्चार करके भव्य स्वागत किया गया। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा हूं। मैं शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत के लिए उत्सुक हूं।” ब्राजील में आज से होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग पर कूटनीतिक तनाव अहम मुद्दा रहने की संभावना है।
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
1 month ago
30 Views
1 Min Read
Add Comment