Home » भोजन की कमी के चलते इस देश में काटे जायेंगे सैकड़ों जंगली जानवर
South America

भोजन की कमी के चलते इस देश में काटे जायेंगे सैकड़ों जंगली जानवर

Namibiya-CountryofSouthafrica
Namibiya-CountryofSouthafrica

इस समय अफ्रीकी देश नामीबिया के हालात बद से बदतर हो चुके हैं, यह देश हाथियों और दरियाई घोड़ों सहित 700 से अधिक जंगली जानवरों को मारने की योजना बना रहा है। इस देश का कहना है कि वह इन जानवरों के मांस को लोगों में बांटेगा। इसका प्रमुख कारण नामीबिया में खाद्यान संकट है।

बतादें, इन दिनों नामीबिया पिछले 100 वर्षों के अपने इतिहास में सबसे खराब सूखे से जूझ रहा है। जिस कारण यहां रहने वाले लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, लोगों के पास पेट भरने के लिए अनाज तक नहीं है। अनाज के गोदाम खाली हो चुके हैं , खाना मिलने की कोई उम्मीद नहीं बची है। ऐसे में बेबस सरकार ने लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना के तहत हाथियों सहित सैकड़ों जानवरों को मारने की मंजूरी दे दी है। नामीबिया के पर्यावरण, वानिकी और पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा कि मारे जाने वाले जानवरों में 83 हाथी, 30 दरियाई घोड़े, 60 भैंस, 50 इम्पाला, 100 ब्लू वाइल्डबीस्ट और 300 जेबरा शामिल हैं।

Namibiya-CountryofSouthafrica