शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाओस में 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा नकारात्मक असर ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल हो,समस्याओं का समाधान युद्ध से नहीं निकलता। मैं बुद्ध की धरती से आता हूं और मैंने बार-बार कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है। संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करना जरूरी है,भारत ने आसियान की एकता और केंद्रीयता का समर्थन किया है और विश्वबधु का दायित्व निभाते हुए भारत इस दिशा में हरसंभव योगदान देता रहेगा।’
यह युद्ध का युग नहीं है
1 month ago
30 Views
1 Min Read
Add Comment