Home » इसकी भारी कीमत चुकानी होगी… डोनाल्ड ट्रंप
America DONALD TRUMP International News North America Politics South America USA

इसकी भारी कीमत चुकानी होगी… डोनाल्ड ट्रंप

TRUMP
TRUMP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक तरफ टैरिफ वार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर वो पॉपुलर अमेरिकी शो 60 मिनट्स पर भड़क गए हैं। ट्रंप का आरोप है कि, इस शो में उनका नाम लेकर मजाक उड़ाया जाता है। ट्रंप ने कहा कि, इस शो में हर हफ्ते उनका नाम अपमानजनक तरीके से लिया जाता है लेकिन इस बार प्रसारण ने सारी हदें पार कर दी है इसीलिए उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी।



ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि, 60 मिनट ने हमेशा मेरे नाम को नीचा दिखाने की कोशिश की है लेकिन इस बार के एपिसोड में तो हद हो गई। दरअसल, इस शो में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ये कहते हुए नजर आए कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन से नफ़रत है,और वो डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन आने के लिए निमंत्रित करते है। ताकि वो खुद यूक्रेन की हालत अपनी आंखों से देखें और रूस की मदद करना बंद कर दें