Home » ट्रंप निभाएंगे दोस्ती, टैरिफ शुल्क
America China Ijrail India News International News Israel North America People Politics South America

ट्रंप निभाएंगे दोस्ती, टैरिफ शुल्क

TRUMP
TRUMP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर टैरिफ लगाने के बाद अब इसे लेकर नेगोसिएशन यानी मोलभाव का दौर शुरू किया है।आपको बता दें कि ,CNN की रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप अब भारत,वियतनाम,और इजराइल जैसे देशों से टैरिफ कम करने के लिए संपर्क करेंगे। यदि इन तीनों देशों के साथ उनकी वार्ता सफल होती है तो नई व्यवस्था लागू होने से पहले इन देशों को राहत मिल सकती है।



वहीं ट्रंप का कहना है कि, हर देश ने हमसे टैरिफ कम करने लिए संपर्क किया है यही तो हमारी रणनीति की सुन्दरता है साथ ही उन्होंने टिक टॉक का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास tik tok के मामले में एक स्थिति है जहां चीन शायद ये कहेगा कि हम एक समझौता मंजूर करेंगे लेकिन क्या आप शुल्कों पर कुछ कम करेंगे?