Home » ट्रंप के इस फैसले से चंद मिनटों में डूबे 19लाख करोड़
America China India News International News North America People Politics South America USA

ट्रंप के इस फैसले से चंद मिनटों में डूबे 19लाख करोड़

TRUMP
TRUMP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है तबसे सभी देशों में हलचल मच गई हैं। उनके इस फैसले से ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ रहा है। आपको बता दें कि , सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावटों के चलते निवेशकों को करीब 19लाख करोड़ रु का नुकसान उठाना पड़ा। जिससे निवेशकों में डर का माहौल बन गया हैं

TRUMP
वहीं अमेरिका की बात करें तो शुक्रवार को सभी बड़े स्टॉक इंडेक्स 5 प्रतिशत से भी ज्यादा गिर गए हैं। इन भारी गिरावटों को देखते हुए जेपी मॉर्गन बैंक का कहना है कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिका ही क्या बल्कि दुनियाभर के सभी देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की संभावना 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है।