अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है तबसे सभी देशों में हलचल मच गई हैं। उनके इस फैसले से ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ रहा है। आपको बता दें कि , सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावटों के चलते निवेशकों को करीब 19लाख करोड़ रु का नुकसान उठाना पड़ा। जिससे निवेशकों में डर का माहौल बन गया हैं

वहीं अमेरिका की बात करें तो शुक्रवार को सभी बड़े स्टॉक इंडेक्स 5 प्रतिशत से भी ज्यादा गिर गए हैं। इन भारी गिरावटों को देखते हुए जेपी मॉर्गन बैंक का कहना है कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिका ही क्या बल्कि दुनियाभर के सभी देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की संभावना 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
Add Comment