Home » US यूरोप में भारत की इन चीजों की खूब डिमांड, ‘मेक इन इंडिया’ की मची धूम
Europe International News USA

US यूरोप में भारत की इन चीजों की खूब डिमांड, ‘मेक इन इंडिया’ की मची धूम

भारतीय सामान अब दुनियाभर में ब्रांड के तौर पर स्थापित होने लगे हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत है कि अमेरिका समेत दूसरे विकसित देशों में भारत के बने सामानों की मांग तेजी से बढ़ रही है. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी बीते 10 साल में 19 फीसदी से बढ़कर 23 परसेंट हो गई है…वहीं यूरोप की भारत के कुल निर्यात में हिस्सेदारी 18 परसेंट से बढ़कर 23 फीसदी हो गई है. कुल एक्सपोर्ट में विकसित देशों की हिस्सेदारी में इस इजाफे से ये साबित हो रहा है कि भारत में बने अलग अलग सामान अब अपनी क्वालिटी का लोहा दूसरे देशों में भी मनवा रहे हैं.