Home » विश्व बैंक भारत को देगा 1 5 अरब डॉलर का ऋण
International News USA

विश्व बैंक भारत को देगा 1 5 अरब डॉलर का ऋण

वर्ल्ड बैंक ने कम carbon emission वाले energy production के विकास में ज्यादा तेजी लाने के लिए दूसरे ऑपरेशन के तहत भारत को 1.5 अरब डॉलर के कर्जे को मंजूरी दी है। विश्व बैंक ने वाशिंगटन में बताया कि ‘लो-कार्बन एनर्जी प्रोग्रामेटिक डेवलपमेंट पॉलिसी ऑपरेशन’ का दूसरा चरण ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रोलाइजर के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सुधारों में मददगार करेगा, जो ग्रीन हाइड्रोजन production के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण तकनीक है। यह ऑपरेशन सरकार की ऊर्जा सुरक्षा और विश्व बैंक की हाइड्रोजन फॉर डेवलपमेंट partnership के अनुरूप है