अफगानिस्तान की सीमा से लगा मध्य एशियाई मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश ताजिकिस्तान हिजाब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने जा रहा है। जी हाँ ताजिकिस्तान की संसद के उच्च सदन मजलिसी मिल्ली ने 19 जून को हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया है। इसके साथ ही दो प्रमुख इस्लामिक त्योहारों ईद उल फितर और बकरीद के दौरान बच्चों के उत्सव मनाने पर भी रोक लगाई गई है। बुधवार को अध्यक्ष रुस्तम इमोमाली के नेतृत्व में मजलिसी मिल्ली का 18वां सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विधेयक को मंजूरी दी गई। यह विधेयक 8 मई को निचले सदन मजलिसी नमोयंदागोन से पारित हुआ था, जो मख्य रूप से हिजाब और अन्य पारंपरिक इस्लामिक ड्रेस पर प्रतिबंध लगाने पर केंद्रित है।….
इस इस्लामिक देश में भी हिजाब पर बैन, बच्चों को ईद मनाने पर रोक
5 months ago
85 Views
1 Min Read
Add Comment