उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘बुल्डोजर’ एक्शन के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। वही अब इस बुल्डोजर एक्शन की एक झलक नीदरलैंड के एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी में देखने को मिली। जी हाँ दरअसल, फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन की चिंगारी अमेरिका के शहरों से निकलकर यूरोप के शहरों तक फैल गई है। इसी क्रम में एम्स्टडर्म यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में तमाम लोगों ने प्रदर्शन किया।… सोशल मीडिया पर प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में पुलिस को फिलीस्तीन समर्थक छात्रों द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटाने के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हुए देखा गया। साथ ही प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठियों और ढालों का उपयोग करते हुए अधिकारियों को दिखाया गया है। पुलिस का कहना है कि विरोध प्रदर्शन उग्र हो गए थे। इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। तंबू, बैरिकेड्स लगाए जाने के कारण इमरजेंसी सेवाओं पर असर पड़ रहा था।
नीदरलैंड में दिखा CM योगी के बुलडोजर का मॉडल… छात्रों के तम्बूओं पर चला बुलडोजर
6 months ago
74 Views
1 Min Read
Add Comment