Home » टॉयलेट में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्री
People Travel Uttar Pradesh

टॉयलेट में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्री

Chhathmahaparv-Passengers
Chhathmahaparv-Passengers

सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा हैं ऐसे में लोग अपने घरों को लौट रहे हैं जिसकी वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही हैं। हालत यह है कि ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं है। यात्री घंटों लटककर या खड़े हो कर सफर करने को मजबूर हैं। सबसे खराब स्थिति जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों की है। ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री इमरजेंसी विंडो से अंदर जाते हुए देखाई दे रहे हैं। वहीँ बोगी में 500 से अधिक लोग यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों ने कहा- महापर्व है, हर हाल में घर जाना है, गेट पर बहुत भीड़ है, इसलिए विंडो से घुसने पड़ रहा है।यात्रियों को अपनी पूरी यात्रा गेट या टॉयलेट में खड़े होकर करना पड़ रहा है।जिससे लोग बहुत परेशान हैं और रेलवे से शिकायत कर सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

Chhathmahaparv-Passengers