अब लखनऊवासियों का डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस से सफर करने का सपना पूरा होने जा रहा है। अब लखनऊवासी भी डबल डेकर बस का मजा ले सकेंगे। जी हाँ, राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 65 सीटर डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई है।
आपको बता दें, यह डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस गोमतीनगर के UP दर्शन, अम्बेडकर पार्क से होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक चलाई जाएगी। इसके साथ ही, 10 नवंबर से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें न्यूनतम किराया 12 रुपये होगा। वहीं अधिकतम किराया 45 रुपये होगा। सीएम योगी ने आज इसका शुभारम्भ किया साथ ही महिलाओं के लिए एक बड़ा एलान भी किया है। उन्होंने कहा कि डबल डेकर सिटी बस की एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50% की छूट मिलेगी।
Add Comment