सर्दियों का मौसम शुरू होने जा रहा है, बदलते मौसम का असर सिर्फ आपकी सेहत पर ही नहीं बल्कि त्वचा को भी काफी प्रभावित करता है। इस मौसम में अक्सर सर्द हवाएं चेहरे की नमी चुरा लेती हैं, जिससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में हम आपको स्किन केयर की कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में काफी मदद कर सकती हैं। वहीं ठंड के मौसम में आप इन टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
रेगुलर मॉइस्चराइज
सर्दियों के दिनों में हेल्दी स्किन पाने के लिए स्किन का बचाव करना बहुत जरूरी है और इसके लिए आप चेहरे को रेगुलर मॉइस्चराइज करें। साथ ही चेहरे को धोने के बाद या नहाने के बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज भी करें।
पानी का इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना जरुरी है क्योंकि गर्म पानी का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन के ड्राई होने की वजह से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप ठंड के मौसम में गर्म पानी छोडकर गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
Add Comment