राजधानी लखनऊ के कुकरैल नदी के किनारे अवैध रूप से बसे अकबरनगर में आठवें दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है. पिछले सात दिनों में अकबरनगर प्रथम और द्वितीय को मैदान में तब्दील कर दिया गया है. मंगलवार को मंदिरों और मस्जिदों को गिराने का काम किया जा रहा है. प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को सबसे अंत में तोड़ने का फैसला किया था. गौरतलब है कि अब तक करीब 1800 अवैध मकानों को ढहाया जा चुका. अकबरनगर के निवासियों को पुनर्वास के लिए LDA की तरफ से फ्लैट दिए गए हैं. अब तक 1200 लोगों को उनके फ्लैट में शिफ्ट किया गया है. हालांकि, लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है.
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही अकबरनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन जारी है. अभी तक 27 बुलडोजर और 15 पोकलैंड मशीनों से अकबर नगर में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स की भी तैनाती की गई है. दरअसल, योगी सरकार कुकरैल नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाकर इको टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए अकबरनगर में अवैध रूप से बने मॉल, शोरूम, गोदाम और आवासीय मकानों को ढहाया जा रहा है.
Add Comment