Home » लखनऊ में DRDO का बनाया ‘चीनूक हेलीकॉप्टर’ हो गया चोरी
Local News - Lucknow

लखनऊ में DRDO का बनाया ‘चीनूक हेलीकॉप्टर’ हो गया चोरी

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है. असल में पूरा मामला डिफेंस एक्सपो से जुड़ा हुआ है. जो वृंदावन योजना में 10 फरवरी 2020 को आयोजित हुआ था. इसमें डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में बना एक लड़ाकू हेलिकॉप्टर (चिनूक) डिस्प्ले किया गया था. यह हेलिकॉप्टर गायब हो गया है. हेलिकॉप्टर चोरी हो गया या कहां गया? इसका जवाब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं हैं…. आपको बात दें कि साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के दौरान DRDO ने स्क्रैप से बना चिनूक हेलिकॉप्टर का मॉडल एंट्री गेट के पास डिस्प्ले के लिए लगाया था. एक्सपो में दर्शकों ने हेलिकॉप्टर के इस मॉडल के साथ सेल्फियां भी ली थीं. एक्सपो खत्म होने के बाद भी हेलिकॉप्टर लोहे के मजबूत प्लैटफॉर्म पर यहां खड़ा रहा. इसकी देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम को सौपीं गई थी.