राजधानी लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। दरअसल, अलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी पीयूष शर्मा अपने परिजनों के साथ मां चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे।

पीयूष जैसे ही प्रसाद खरीदने के लिए आगे बढ़े, वैसे ही दुकानदारों ने पीयूष पर अपनी-अपनी दुकान से सामान खरीदने का दबाव बनाया। दुकानदारों के ज्यादा दबाव बनाने से तंग आकर पीड़ित पीयूष शर्मा ने सामान लेने से मना कर दिया। जिससे दुकानदार भड़क गए और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और मामला शांत करवा कर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Add Comment