Home » कुकरैल नदी को पुनर्जीवित कर बनेगा सौमित्र वन और नाईट सफारी – CM योगी
Local News - Lucknow

कुकरैल नदी को पुनर्जीवित कर बनेगा सौमित्र वन और नाईट सफारी – CM योगी

kukrail-river-development-lucknow
kukrail-river-development-lucknow

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – “50 साल पहले ये कुकरैल नदी होती थी लेकिन 1984 के बाद पूरी नदी को भू-माफियाओं ने पाटना शुरू किया और परिमाण क्या हुआ? जो कभी नदी थी वो नाला बन गया…इसकी वजह से गोमती नदी भी प्रदूषित हो गई…गोमती नदी काली हो गई है …सरकार ने तय किया है कि लखनऊ में आने वाले पर्यटकों, प्रदेशवासियों के लिए हम कुकरैल क्षेत्र में नाइट सफारी की स्थापना करेंगे।

हम कुकरैल क्षेत्र को विकिसत करेंगे। इस क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाकर, जिन लोगों ने यहां रजिस्ट्री की थी, उनको आवास उपलब्ध कराए गए…जिन लोगों ने जमीन के धंधे के साथ जुड़कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का काम किया और भू-माफिया बनकर लोगों को ठगने का काम किया, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनपर FIR दर्ज़ कराई गई…और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आज इसे खाली करवाया है। “