प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल की जन्मशती उत्सव का भव्य आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में संपन्न हुआ। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर, इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी और प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। बॉलीवुड की बात करें तो यह पंकज त्रिपाठी और अशोक पाठक ने भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए ।।
LUCKNOW
Add Comment