अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा संगठन ने आज लखनऊ में स्थित 1090 चौराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ भारी प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की, कि सीएम आवास के सामने राणा सांगा की मूर्ति को स्थापित किया जाए साथ ही उनका कहना है कि जब तक रामजीलाल सुमन अपने दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांगते तब तक क्षत्रिय प्रदर्शन जारी रहेगा।

आपको बता दें कि, बीते दिनों संसद में रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को देशद्रोही कहा था जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और बात उनके घर तोड़ने तक आ गई थी। वहीं जहां एक तरफ क्षत्रिय लोग भारी प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव इस पूरी घटना का जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठहरा रहे हैं उनका कहना है कि अगर सपा सांसद सुमन या किसी सपा कार्यकर्ताओं के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए एक मात्र जिम्मेदार व्यक्ति मुख्यमंत्री होंगे।
Add Comment