लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, आगरा की तरफ जा रहीं सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गयी। दोनों वाहन तेज टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलट गए। ये हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ है, हादसे में कई यात्रियों के मरने के आशंका है लेकिन अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, 6 यात्रियों की मौत की पुष्टी हुई है। साथ ही हादसे में 40 यात्री घायल हो गए। इस दौरान एक्सप्रेसवे से गुजर रहे यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने काफिला रुकवाकर हादसे की जानकारी ली और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि पीलीभीत और चित्रकूट जिले में भी गुरुवार देर रात दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। पीलीभीत दुर्घटना में पांच जबकि चित्रकूट में छह लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें, सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। 24 घंटे के भीतर कन्नौज में यह तीसरा सड़क हादसा हुआ है।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बस ,6 सवारियों की मौत
1 month ago
24 Views
1 Min Read
Add Comment