राजधानी लखनऊ में अकबरनगर में बुलडोजर चलने से अतिक्रमण हटाने को ले कर काफी बवाल हुआ था, वहां करीब 2200 परिवारों को विस्थापित किया गया था। अब अकबरनगर से विस्थापित हुए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जहां उनके आवास हैं,वहां से कुछ दूरी पर ही मेट्रो स्टेशन बनेगा। वसंतकुंज से चारबाग तक मेट्रो का ये दूसरा कॉरिडोर पहले वाले कॉरिडोर से जुड़ेगा जो की अमौसी और दूसरी ओर मुंशीपुलिया तक जाएगा।
आपको बता दे विस्तापितो हरदोई वसंतकुंज में पीएम आवास योजना के तहत आशियाने मिले थे। जहां अब ग्रीन कॉरिडोर का एंट्रेंस और एग्ज़िट पॉइंट है और जल्द ही मेट्रो स्टेशन बनने वाला है, साथ ही राष्ट्र प्रेरणा स्थल भी इसी जगह बन रहा है। ग्रीन कॉरिडोर के जरिए वसंतकुंज से लेकर शहीद पथ तक एक सीधी सड़क बनाई जाएगी जिससे शहर के सभी प्रमुख इलाकों में आवागमन सरल हो जायेगा।
Add Comment