
लखनऊ के अलीगंज से एक मामला सामने आया है, जहां आज 18 अक्टूबर को सुबह लगभग 3:45 बजे के करीब थाना अलीगंज को एक सूचना प्राप्त हुई, कि श्री राम औद्योगिक अनाथालय से कुछ लड़कियां भाग गई हैं। इस सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए 2 लड़कियों को बरामद किया। वहीं, 7 लड़कियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने लड़कियों के परिजनों से भी बात की और सभी संभावित प्रयास जारी हैं।
Add Comment