Home » लोहिया अस्पताल में मुर्दे भी खाते हैं दवाएं
Crime Health India News Local News - Lucknow Uttar Pradesh Yogi

लोहिया अस्पताल में मुर्दे भी खाते हैं दवाएं

Lucknow News
Lucknow News

राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल से बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। जहां मृतकों के नाम पर लाखों रूपये की दवाइयां चोरी की गई। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश से गरीब असहाय मरीजों को मिलने वाली दवाओं की धांधली कर उन्हें बाजार में बेच दिया गया। यह कारनामा काफी समय से लोहिया अस्पताल के फार्मासिस्टों और डॉक्टरों की मिली भगत से चल रहा था। मामला तब सामने आया जब मृतकों के परिजनों ने इसकी शिकायत की। परिजनों ने बताया कि, मृतकों के खातों में बचे रुपयों से फार्मासिस्ट उनके नाम पर लाखों रुपए की दवाइयां चोरी कर उन्हें बेच रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/TE8qkTdXQMg