Home » किसानों का सुल्तानपुर रोड पर चक्का जाम, भारी भीड़ में महिला ने काटा ग़दर
Local News - Lucknow People

किसानों का सुल्तानपुर रोड पर चक्का जाम, भारी भीड़ में महिला ने काटा ग़दर

Lucknow-SultanpurNews
Lucknow-SultanpurNews

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड के पास बन रहे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर किसान 30 दिन से धरने पर बैठे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर प्रशासन ने उचित कार्यवाही नहीं की तो चक्का जाम कर देंगे। धरने से पहले ग्रामीणों ने अधिकारियों व नेताओं से फरियाद की थी, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ा और लखनऊ के लिए कूच कर रहे हैं । इसपर देखिए हिंद न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग।

Lucknow-SultanpurNews

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts