Home » HMPV वायरस ने दी राजधानी लखनऊ में दस्तक
Health Awareness India News Local News - Lucknow Uttar Pradesh

HMPV वायरस ने दी राजधानी लखनऊ में दस्तक

LucknowNews
LucknowNews

चीन से शुरू हुआ HMPV वायरस ने अब राजधानी लखनऊ में दस्तक दे दी है। कोरोना जैसे लक्षण वाले HMPV वायरस का पहला केस कुछ दिनों पहले आंध्रप्रदेश में मिला था। अब ये वायरस यूपी पहुंच चुका है और यहां HMPV का पहला केस एक 60 साल की महिला में मिला है। बुधवार को लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को बुखार और सांस फूलने की समस्या हो रही थी जहां जांच के बाद उसमें HMPV वायरस पॉजिटिव पाया गया। आपको बता दें कि देश में HMPV वायरस के अब तक कुल 9 मामले सामने आए हैं। इस वायरस को लेकर सीएम योगी ने दो दिन पहले ही बैठक की थी जिसमें उन्होंने स्वास्थ विभाग को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

Lucknownews