राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कोरियर की स्कैनिंग के दौरान एक नवजात बच्चे का शव मिला। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोज की तरह ही जब मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर कार्गो लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी तब एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट कार्गो के जरिये सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ द्वारा जब उसके सामान की स्केनिंग की जाने लगी तो प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर से एक नवजात का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ। कर्मचारियों ने जब पैकेट खोला तो उसमें से लगभग 1 महीने के बच्चे का शव मिला। आनन फानन में कार्गो स्टाफ ने इसकी सूचना CISF को दी। साथ ही कोरियर कराने आये युवक को पकड़कर CISF के हवाले कर दिया। जिसके बाद CISF ने एजेंट से पूछताछ की मगर वो शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका।
एयरपोर्ट पर कार्गो कोरियर में मिला नवजात शिशु
19 hours ago
9 Views
1 Min Read
Add Comment