Home » लखनऊ में हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर क्रिसमस
Important Days Local News - Lucknow

लखनऊ में हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर क्रिसमस

Lucknownews-Christmas
Lucknownews-Christmas

देशभर में कल क्रिसमस की धूम रही।ईसाइयों के साथ साथ इसे हर धर्म के लोगों ने खूब धूम धाम से मनाया। मगर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज की सड़कों पर इस बार क्रिसमस का नजारा बिल्कुल अलग था। इस बार यहां इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली पारंपरिक ढोल और नगाड़ों के साथ “हरे राम-हरे कृष्णा” की धुनों पर झूमते हुए क्रिसमस का जश्न मनाया। इस अनोखे क्रिसमस सेलिब्रेशन का ” हरे राम हरे कृष्ण” पर डांस का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस्कॉन मंडली के सदस्यों ने सेलिब्रेशन के दौरान कहा कि, “हम सनातनी होकर भी क्रिसमस को इंजॉय कर रहे हैं और यह हमारी संस्कृति की खूबसूरती है कि हम सभी धर्मों को सम्मान देते हैं।

Lucknownews-Christmas