उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी अपने सिर पर गुरु ग्रन्थ साहिब ले कर पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम पाकिस्तान-बांग्लादेश की घटना देखते हैं तो हमको सिख गुरुओं का त्याग याद आता है। सिख गुरुओं ने हमारे सामने जो आदर्श रखा, वहीं हमको आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि, कौन नहीं जानता लाहौर में जहांगीर के अत्याचार से बचाने के लिए गुरु अर्जुन देव ने बलिदान दिया, उन्होंने अपना सिर दिया लेकिन भारत का सिर नहीं झुकने दिया। आज कश्मीर भारत का हिस्सा और भारत का शीश बना हुआ है क्योंकि गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश देकर उसे बचाया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सिख समाज के प्रमुख लोग, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ ने दी सिख गुरुओं को श्रद्धांजलि
14 hours ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment