Home » लखनऊ में एक के बाद एक फटे तीन सिलेंडर, मचा हड़कंप
Local News - Lucknow

लखनऊ में एक के बाद एक फटे तीन सिलेंडर, मचा हड़कंप

Lucknownews-Massivefire
Lucknownews-Massivefire

लखनऊ के शक्ति नगर कॉलोनी के उस्मानी ढाल पर स्थित बिल्डिंग में चल रहे सोफा, गद्दा और फर्नीचर गोदाम में, शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। लपटे व धुएं के बीच 20 कारीगर फंस गए , लोगों ने खिड़की तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। बिल्डिंग में रखे एक के बाद एक तीन सिलेंडर में लगातार विस्फोट होने लगा जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।हालांकि दमकल की नौ गाड़ियों ने ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि बिल्डिंग के पास कोई फायर एनओसी नहीं थी। इसके लिए बिल्डिंग मालिक को नोटिस भेजी जाएगी। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है बिल्डिंग में अवैध तरीके से कारखाने चल रहे थे। इसमें पहले भी कई बार छुट-पुट आग लग चुकी है। जिसको लेकर कईबार बिल्डिंग मालिक ने एलडीए, नगर निगम और पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते ध्यान दिया जाता तो इतनी बड़ी आग नहीं लगती।