Home » भिखारी निकले करोड़पति
Local News - Lucknow

भिखारी निकले करोड़पति

ProfessionalBeggarCrorepati
ProfessionalBeggarCrorepati

लखनऊ में हाल ही में भिखारियों पर एक सर्वे किया गया जिससे कुछ चौकादेने वाली ख़बर सामने आई है जिसके मुताबिक़ लखनऊवासी प्रतिदिन लगभग 63 लाख रुपये भीख देते हैं। सर्वे के दौरान पाया गया कि लखनऊ में लगभग 5,312 भिखारी हैं, जो भीख मांगकर अपना जीवन गुजार रहे है। यह सर्वे नगर निगम, समाज कल्याण विभाग और डूडा (डेवलपमेंट फॉर अर्बन एंड रूरल डवलपमेंट) द्वारा किया गया, जिसमें भिखारियों की आमदनी और उनकी सोशल बैकग्राउंड का सर्वे किया गया। आपको बता दे कि कुछ भिखारी प्रतिदिन 3,000 रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। खासतौर पर महिलाएं इस क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में अधिक कमा रही हैं। ज्यादा तर भिखारी लखनऊ के जिलों जैसे हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली से लखनऊ आते है क्योंकि उन्हें अपने शहर में भीख मांगने में झिझक होती है। सर्वे में पता चला कि कई भिखारियों के एकाउंट में लाखों रुपए जमा हैं और वे इस पेशे को छोड़ना नहीं चाहते हैं।

ProfessionalBeggarCrorepati