पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने diluminati tour के लिए अब लखनऊ में अपने गानों का जादू बिखेरने आ रहे हैं लखनऊ में आ गए हैं. इनका यह कॉन्सर्ट कल यानि 22 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 से 10 बजे तक चलेगा। फैंस में इस कॉन्सर्ट को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन टिकट की ऊंची कीमतें चर्चा का विषय बन गई हैं। टिकट की कीमत से कई फैंस काफ़ी मायूस हैं। फैंस का कहना है कि अगर टिकट थोड़ी किफायती होती, तो हर कोई शो का मजा ले पाता। इस बीच, कुछ लोग सोशल मीडिया पर टिकटों को ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं। आपको बता दें कि सिल्वर टिकट की शुरुआत 7,850 रुपए से है, जबकि गोल्ड टिकट कीमत 8,942 रुपए हैं वही फैन पिट, जो स्टेज के सबसे करीब है, वह 22 से 23 हजार रुपए से शुरू है। और अगर बात करें VVIP लाउंज की, तो वह लगभग 1,90,000 रुपए का है।
लखनऊ में टिकट की महंगी कीमतों से दिलजीत के फैंस मायूस
1 month ago
44 Views
1 Min Read
Add Comment