बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर का मुकद्दर‘ को लेकर काफी चर्चा में हैं, जिसमें वो जिमी शेरगिल के साथ नजर आएंगी। आपको बता दें, यह फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, वहीं इसी बीच एक्ट्रेस बृहस्पतिवार को एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए अभिनेता अविनाश तिवारी के साथ लखनऊ के होटल हयात में पहुंचीं। जहां तमन्ना गोल्डन और व्हाइट कलर के एक अनारकली सूट में नजर आयी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग का दुपट्टा भी कैरी किया था। एक्ट्रेस के इस बेहद हसीन लुक को देख कर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। तमन्ना ने होटल हयात में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी तमन्ना है कि वे पूरा लखनऊ घूमें। तमन्ना ने बताया कि उनके पिता भी लखनऊ में ही पैदा हुए थे, इसलिए यहां आना मेरे लिए हमेशा ही खास रहता है। साथ ही अभिनेता अविनाश तिवारी ने कहा कि यहां की रसमलाई का मैं मुरीद हूं। और मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा।
गोल्डन गर्ल बनकरलखनऊ में छायीं तमन्ना भाटिया
2 months ago
49 Views
1 Min Read
You may also like
Allahabad • Celebrities • Lifestyle • Religious • Spirituality
ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान कर लिया संन्यास
2 days ago
About the author
Anshi
Posts
Allahabad • Celebrities • Lifestyle • Religious • Spirituality
ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान कर लिया संन्यास
2 days ago
Add Comment