राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल पहुंचें सीएम योगी दिए सख़्त निर्देश। दरअसल, बीते दिनों निर्वाण संस्था का मामला सामने आया था जहां खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलने ही सीएम योगी लोकबंधु अस्पताल पहुंचें। जहां उन्होंने पीड़ित बच्चों से मुलाकात कर उनकी सेहत का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को बच्चों का बेहतर इलाज़ करने के निर्देश दिए। आपको बता दें डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को खराब खाने के कारण फूड पॉइजनिंग हुई है। संस्था के लोगों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी मगर इलाज के दौरान जब 4 बच्चों की मौत हुई तब ये मामला सबके सामने आया है। इस पर सीएम योगी ने संस्था के खिलाफ़ जांच कर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया।
Add Comment