आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, शनिवार को तेज रफ्तार में आ रही एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल 80 यात्री मौजूद थे, जिसमें 38 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में तुरंत भर्ती कराया गया और सभी घायलों यात्रियों का इलाज जारी है। आपको बता दें, घायल यात्रियों में से अधिकांश यात्री गोंडा के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है। बस में मौजूद यात्रियों का कहना कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था, चालक की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। घटना के बाद से ही बस चालक फरार है।
Add Comment