उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित व्यापारी श्रावण कुमार साहू हत्याकांड के मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 8 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है। मामले में सीबीआई कोर्ट ने अकील अंसारी, सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल, रोहित मिश्रा को उम्रकैद की सजा मिली है। साथ ही इन सभी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
2017 में मारी गई थी गोली
आपको बता दें, लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित श्रवण कुमार साहू को 1 फरवरी 2017 को उनके घर पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मारा गया था , पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। इस घटना के बाद व्यापारियों ने विरोध भी जताया था।
बेटे को दिला रहें थे इन्साफ
जानकारी के मुताबिक, पहले व्यापारी श्रवण साहू के बेटे आयुष की हत्या साल 2013 में कर दी गई थी, इस केस में व्यापारी श्रवण साहू ही इकलौते गवाह थे। ऐसे में वह अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रहे थे प्लान के तहत उनको भी रास्ते से हटा दिया गया था।
Add Comment