लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, लेकिन चेकिंग के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि धमकी भरा कॉल करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने विमान की गहन जांच की और कोई खतरा नहीं पाया, जिससे उड़ान योजना के अनुसार आगे बढ़ सकी। जांच में पता चला कि यह कॉल केरल के मलप्पुरम जिले के निवासी सुहैब ने की थी, जो AL 149 फ्लाइट से लंदन जाने वाला था। फिल्हाल आरोपी सुहैब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछ – ताछ जारी है..
Add Comment