गोरखनाथ की रहने वाली एक युवती ने लंदन में घर बसाने की चाहत में 19 लाख रुपये गंवा दिए। जालसाजों ने फेसबुक के जरिए पहले उससे दोस्ती की और फिर उसके प्रेमी के एयरपोर्ट पर फंसने की जानकारी देकर उससे 19 लाख ठग लिए। जेवर बेचने के साथ युवती ने घर भी गिरवी रख दिया ….जालसाजों ने युवती को फंसने की बात कहते हुए फिर उससे और रुपये की मांग की तो उसे ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें की युवती गोरखपुर में सिलाई सेंटर चलाती है।
लंदन में घर बसाने का सपना गोरखपुर की युवती को पड़ा महंगा
6 months ago
103 Views
1 Min Read
Add Comment