Home » सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
Cyber-crime Supreme court

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

SupremeCourt-Youtubechannel
SupremeCourt-Youtubechannel

सोशल मीडिया की दुनिया में हम आए दिन लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की खबरे देखते और सुनते रहते हैं आपको बता दें कि एक बार फिर से हमें ऐसी ही एक न्यूज सुनने को मिल रही है जहां किसी और का नहीं बल्कि भारत के सुप्रीम कोर्ट का ही यूट्यूब चैनल हैक हो गया है।

जी हां आपने सही सुना दरअसल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया था जिसके बाद अब चैनल पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स निर्मित क्रिप्टोकरंसी के एड वीडियो चल रहे है लेकिन वीडियो पर क्लिक करने पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

फिलहाल कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी है साथ ही हैकर्स ने ये हमला कहां से किया है इसकी भी जांच जारी है। आपको बता दे की इससे पहले 2018 में भी हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था मगर उस दौरान भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर हमला कहां से किया गया था।

SupremeCourt-Youtubechannel