Home » इस गांव में नहीं मिलेगी गैर हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति
Ayodhya India News Others People Religious Uttar Pradesh

इस गांव में नहीं मिलेगी गैर हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति

DHIRENDRA SHASTRI
DHIRENDRA SHASTRI

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू ग्राम बनाने की घोषणा की है, जहां सिर्फ़ हिन्दू ही रह सकेंगें हैं। इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने एक सूची जारी की है जिसमें इस प्रोजेक्ट के तहत हिंदू ग्राम में लगभग 50 मकान बनाने की योजना है। इस योजना के लिए सबसे पहले बागेश्वर समिति से संपर्क कर के 5 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग करानी होगी।


आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम के पास ही हिंदूग्राम की नींव रखी है। हिंदू ग्राम का भूमि पूजन करते हुए उन्होंने कहा कि, पहले हमें हिंदू ग्राम बनाना होगा, इसके बाद जिला, फिर हिन्दू राज्य और उसके बाद हिन्दू राष्ट्र। उन्होंने आगे कहा कि, जिसकी सनातन के प्रति, श्री राम के प्रति और इस देश के प्रति निष्ठा नहीं उसका हिंदूग्राम में प्रवेश वर्जित होगा।