जम्मू-कश्मीर के चुनौतीपूर्ण इलाकों में वन क्षेत्र बढ़ाने की एक अनूठी पहल के तहत, जम्मू-कश्मीर वन प्रभाग, उधमपुर बीज गेंदों को फैलाता है – मिट्टी में घिरे बीजों का मिश्रण – केबल कार द्वारा उन क्षेत्रों में जो पैदल पहुंच योग्य नहीं हैं।
प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और ‘जेके ग्रीन ड्राइव’ के अनुरूप, यह पहल उधमपुर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पटनीटॉप-कुड में गोंडोला क्षेत्र को लक्षित करती है।
Add Comment