Home » मेहमानों के स्वागत में अयोध्या हुई सज कर तैयार
Festivals Uttar Pradesh

मेहमानों के स्वागत में अयोध्या हुई सज कर तैयार

AyodhyaNews-Deepotsav
AyodhyaNews-Deepotsav

अयोध्या में दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 30 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस मौके पर करीब 250 वीवीआईपी और चार हजार बाहर के अतिथि होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने वीवीआईपी के बैठने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं होटल फुल हो जाने के कारण प्रशासन ने विभागीय गेस्ट हाउसों में भी व्यवस्था की है।

आपको बता दें, कि सुरक्षा के लिए 14 जोन और 40 सेक्टर बनाए गए हैं। इस बार आमंत्रण सूची में नए लोगों को शामिल किया गया है और 40 मंदिरों को दीपोत्सव के लिए जरूरी सामग्री दी गई है। वहीं सरयू और तमसा तट के ऋषि-मुनियों के आश्रमों को भी दीपोत्सव में शामिल किया गया है। भाजपा नेता अवधेश पांडेय की पहल पर कई अन्य स्थानों पर भी दीप जलाए जाएंगे। अयोध्या इस दीपोत्सव में दीपों से रोशन होगी, और इसका आयोजन पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जाएगा।

AyodhyaNews-Deepotsav