Home » करवा चौथ के व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां, मिलेंगे अशुभ परिणाम !
Festivals Lifestyle

करवा चौथ के व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां, मिलेंगे अशुभ परिणाम !

KarwaChauthRituals
KarwaChauthRituals

हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व माना गया है, यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए व्रत बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। आपको बता दें, इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए….

1- ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सुहाग की लंबी कामना के लिए रखा जाता है, इसलिए व्रत रखने वाली महिलाओं को गलती से भी इस दिन अपने श्रृंगार की सामग्री किसी दूसरी महिला को नहीं देनी चाहिए।

2- करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को अपने वस्त्रों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दिन आपको गलती से भी काले या भूरे रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। कहते हैं इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनने से आपके वैवाहिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

3- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, इस दिन करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को नुकीली जैसे सुई, कैंची आदि का इस्तेमाल करने से भी दूर रहना चाहिए।

4- वास्तव में तो हिंदू धर्म में दान का बड़ा महत्त्व माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं करवा चौथ दिन आपको कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए। जी हाँ, इस दिन गलती से भी दूध, दही, कपड़ा, सफेद मिठाईयां किसी को दान में न दें।