Home » बप्पा की तैयारी में जुटें भक्त, 52 फुट ऊंचे भव्य पंडाल में होंगे विराजमान
Important Days People Religious

बप्पा की तैयारी में जुटें भक्त, 52 फुट ऊंचे भव्य पंडाल में होंगे विराजमान

GaneshChaturthi2024
GaneshChaturthi2024

7 सितम्बर को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में बप्पा के स्वागत के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर हैं।
इस बार लोग बप्पा को बैठाने के लिए अलग-अलग थीम पर बने भव्य पंडालों के साथ ही बहुत कुछ नया करने की भी तैयारी में हैं। वहीं शहर के सबसे भव्य पंडालों में से एक निशातगंज की पेपरमिल कालोनी में आयोजित होने वाले गणेश उत्सव में इस बार बप्पा जगन्नाथ मंदिर पर बने 52 फुट से भी ऊंचे भव्य पंडाल में विराजमान होंगे। यहां गणेश उत्सव 7 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित होगा।

अक्षय समिति के महासचिव रोहित अहूजा ने जानकारी देते हुए कहा, कि पिछले 14 वर्षों से पेपर मिल कॉलोनी में अक्षय समिति द्वारा भव्य गणेश चतुर्थी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गणेश उत्सव के दौरान यहां हर रोज शाम को सामूहिक आरती होती है, इसमें सभी भक्त जनों को आरती का मौका मिलता है। इसके बाद प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही यहां आये सभी लोगों के खाने के लिए कई तरह के व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार यहां बप्पा की मूर्ति लखनऊ की सबसे बड़ी मूर्ति होगी जिसकी ऊंचाई 11 फ़ीट होगी। उन्होंने लखनऊ के लोगों से इस पूजा में सम्मिलित होने की अपील की है।